लाइव सिटीज, पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक उजागर हुई जब वे भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने गए थे। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन के समय भारी सुरक्षा चूक देखने को मिली।
पीजी आईआरपीएम विभाग के छात्र आलोक कुमार अचानक राज्यपाल की ओर मंच पर दौड़ पड़ा। जब तक सुरक्षा कर्मी समझ पाते उसने कागज का कई पर्चा राज्यपाल की ओर फेंका, लेकिन संयोगवश राज्यपाल की दूरी के कारण किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
एक छात्र को नारेबाजी करते राज्यपाल की ओर बढ़ते देख सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। आननफानन में ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह सहित अन्य ने आलोक को दबोच कर हिरासत में लिया। पर्चे में विश्वविद्यालय से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को पूरा करने संबंधी मांग थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना से समारोह स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। पुलिस कर्मियों की मदद से थोड़ी देर में स्थिति को शांत करा लिया गया।