HomeBiharगोपालगंज को बड़ी सौगात, प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में नीतीश कुमार...

गोपालगंज को बड़ी सौगात, प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में नीतीश कुमार ने योजनाओं की लगा दी झड़ी

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विभागों की 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं का जिलेवासियों को सौगात दिया.

सीएम ने सबसे पहले सिंधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही स्थित आईटीआई भवन का उदघाटन किया. इसके बाद करसघाट स्थित पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही पोखर में मछली का जीरा और बतख डाल कर जलजीवन हरियाली योजना को बढ़ावा दिया.

इसके बाद नीतीश कुमार मीरगंज के लिए सड़क मार्ग से ही रवाना हुए, जहां उन्होंने मीरगंज विजयीपुर बाईपास का उद्घाटन करने के बाद जिला समाहरणालय सभागार में पहुंच कर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वापस हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए. दरअसल मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दूसरा चरण की शुरुआत गोपालगंज से हुई.

गोपालगंज आगमन को लेकर हेलिकॉप्टर से आने की योजना थी, लेकिन अत्यधिक घने कोहरे के कारण सीएम का आगमन सड़क मार्ग से हुआ और उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए काशी टेंगराही स्थित 21 करोड़ 60 लाख के लागत से बन कर तैयार आईटीआई भवन का उद्घाटन कर छात्र छात्राओं को सौगात दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments