HomeBiharनीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में बड़े पैमाने पर IAS-IPS अफसरों...

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में बड़े पैमाने पर IAS-IPS अफसरों का तबादला

लाइव सिटीज पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का तबादला किया गया. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कई जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. इसको लेकर बिहार सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है. कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को मद्ध निषेध विभाग का सचिव बनाया गया है. ये निबंधन महा निरीक्षक व उत्पाद आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. बी. कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके साथ ही राज्य परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. सीमा त्रिपाठी को परिवहन आयुक्त से स्थानांतरित करते हुए विशेष सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 14 जिलों के डीएम बदले गए हैं. बिहार सरकार ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा, सिवान के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. वहीं बी. कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के पद पर पदस्थापित किया गया है. बी कार्तिकेय राज्य परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. सीमा त्रिपाठी को विशेष सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

राज्य सरकार ने कुल 26 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को सहरसा के एसपी पद से हटाकर बीएमपी का कमांडेट बनाया गया है. राज्य सरकार ने सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय का ट्रांसफर बीएमपी 16 के कमांडेंट पद पर किया है, वे बीएमपी 14 के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे. मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का नया एसपी बनाया गया है, वे बीएमपी 8 के कमांडेंट पद पर तैनात थे. वैशाली के एसपी मनीष को सीआईडी में एसपी बनाया गया है. रवि रंजन कुमार को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है वे बीएमबी 12 में तैनात थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments