लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आईआरसीटीसी घोटाला ( IRCTC Scam ) मामले में बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।
कोर्ट ने आरोप तय करते हुए कहा कि लालू यादव की जानकारी में इस घोटाले की साजिश रची गई। लालू यादव के परिवार को इसका फायदा हुआ। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को बेहद कम दाम पर जमीन मिली थी
आरोप तय करने के बाद दिल्ली की एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं। इस पर लालू यादव ने कहा कि वह आरोपों को स्वीकार नहीं करते हैं। बता दें, आईआरसीटी घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाले से अलग हैं।
इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सुनवाई के लिए लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तीनों कोर्ट पहुंचे। सीबीआई ने इस मामले में मामला दर्ज कर केस चलाने के लिए कोर्ट में एक नई चार्जशीट दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा कि टेंडर प्रक्रिया में लालू यादव ने दखलअंदाजी की थी