लाइव सिटीज पटना: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नीतीश सरकार ने 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 7 नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है. वहीं पलका साहनी को बिहार भवन, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर पोस्टिंग मिली है.
इसके अलावा अनिल कुमार झा को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव, संजीव मित्तल को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, संजय कुमार को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव , रूबी को वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव, कृष्ण कुमार को वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव , संजय कुमार सिंह को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और अभय झा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.
बता दें कि बीते दिनों ही बिहार प्रशासनिक सेवा में बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल किया था. जिसमें कुल 26 अधिकारियों का तबादला किया गया था. इनमें उप सचिव स्तर एवं अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी को नई जगह पोस्टिंग मिली थी. जिनमें से छह ऐसे पदाधिकारी हैं, जो पदस्थापना के इंतजार में थे. इसके अलावा नीतीश सरकार को सात नए आईपीएस अधिकारी भी मिले हैं. इनमें तीन पुलिस अधिकारी 2020 बैच के हैं तो चार पुलिस अधिकारी 2021 बैच के हैं. जिन्हें अब सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग मिली है.
बिहार में 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
1.कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है.
2.पलका साहनी को बिहार भवन, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर पोस्टिंग मिली है.
3.अनिल कुमार झा को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया.
4.संजीव मित्तल को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया.
5.संजय कुमार को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया.
6.रूबी को वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव तैनात किया गया.
7.कृष्ण कुमार को भी वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव तैनात किया गया.
8.संजय कुमार सिंह को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया.
9.अभय झा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.