HomeBiharराजधानी में बड़ा एक्शन… पटना के हरिलाल स्वीट्स के घर...

राजधानी में बड़ा एक्शन… पटना के हरिलाल स्वीट्स के घर पर दारू के साथ मालिक को पुलिस ने उठाया

लाइव सिटीज, पटना: पटना के मशहूर मिठाई दुकान हरि लाल के गोदामों में आज आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह छापेमारी बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के वालदवीन स्कूल स्थित गोदाम में हुई थी। लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस उस समय हैरान रह गई जब पुलिस को रुपये के जगह दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें नजर आई। उन शराब की बोतलों को देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी अचंभे रह गये। फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।

बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस के अधिकारी सब इंस्पेक्टर राणा सिंह ने बताया कि पटना के जाने माने मशहूर मिष्ठान दुकान हरिलाल के गोदाम में इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी में बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस भी शामिल थी। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि टैक्स चोरी मामले में यह छापेमारी वालदवीन स्कूल के पास स्थित गोदाम में हुई है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को रुपये के जगह सात लीटर विदेशी शराब  मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदीप कुमार के घर पर यह छापेमारी की गई है, जहां शराब जब्त किया गया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments