लाइव सिटीज, आरा: भोजपुर जिले (आरा) की राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) के लिए ये गर्व का पल है। संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, कोलकाता की एक प्रमुख कंपनी ने कॉलेज के 21 होनहार छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है। चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं।
इन छात्रों को प्रोबेशन अवधि पूरी होने के बाद 3.5 लाख से 4.75 लाख तक का सालाना वेतन पैकेज (CTC) दिया जाएगा। ये उपलब्धि न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि ये तकनीकी प्रतिभा के प्रति कॉर्पोरेट जगत के बढ़ते विश्वास को भी दिखाता है।
ट्रेनर और प्लेसमेंट अधिकारी अमृतांशु रौशन ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया में कॉलेज का प्रदर्शन बहु-विषयक (Multidisciplinary) रहा है। कुल चयनित 21 छात्रों में से सबसे अधिक 13 छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से हैं। इसके अलावा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 7 और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 1 छात्र ने अपनी जगह पक्की की है। ये संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रमाणित करता है।
कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये सफलता संस्थान के ‘परिणाम-आधारित तकनीकी शिक्षा’ के विजन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल लगातार उद्योगों के साथ संबंध मजबूत कर रहा है, ताकि ग्रामीण परिवेश से आने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को वैश्विक अवसर मिल सकें।
