HomeBiharस्कूलों के मिड डे मील में नहीं बनेगी भिंडी-बैगन और साग की...

स्कूलों के मिड डे मील में नहीं बनेगी भिंडी-बैगन और साग की सब्जी, नई गाइडलाइन जारी

लाइव सिटीज, सीवान: बरसात के मौसम के दौरान सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में भिंडी, बैगन, साग और पत्ता गोभी की सब्जी नहीं बनेगी। इन सब्जियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया गया है।

इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिया गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि बच्चों को परोसे जाने से पहले भोजन को हेडमास्टर खुद चखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भोजन बच्चों के लिए ठीक है अथवा नहीं।

इसके साथ ही, बरसात के मौसम में रसोई घर, बर्तन समेत कच्चे खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई को लेकर भी अलग से गाइडलाइन जारी किया गया है।

इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और मध्याह्न भोजन के डीपीओ को निर्देश दिया है कि बरसात के मौसम में योजना के सफल संचालन के लिए विद्यालय एवं रसोईघर-सह-भंडारगृह में विशेष साफ-सफाई की आवश्यकता है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments