लाइव सिटीज, पटना: आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के अध्यक्षता में आज की बैठक होनी है. चर्चा इस बात की भी हो रही है कि तेजस्वी यादव को कोई बड़ी जिम्मेवारी दी जा सकती है. लेकिन राजद की बैठक से पहले लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि सच्चा लालूवादी वही है जो पार्टी की बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों से सवाल करेगा और संदिग्ध भूमिका वाले नेताओं के खिलाफ आवाज उठाएगा. रोहिणी ने दावा किया कि जन-जन की पार्टी की कमान अब ‘फासीवादी विरोधियों’ द्वारा भेजे गए घुसपैठियों और साजिशकर्ताओं के हाथ में है, जो लालूवाद को तहस-नहस करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं और काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं.
उन्होंने आगे नेतृत्व को चेतावनी दी कि सवालों से भागने, भ्रम फैलाने या लालूवाद के समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार करने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए, वरना साजिश में मिलीभगत का आरोप खुद साबित हो जाएगा. यह बयान आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से ठीक पहले आया है.
आज जनता के हक-हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाने वाली, जन-जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों, साजिशकर्ताओं के हाथों में है, जिन्हें लालूवाद को तहस-नहस करने के टास्क के साथ भेजा गया है, कब्जा जमाए बैठे ऐसे लोग अपने गंदे मकसद में काफी हद तक सफल होते भी दिखते हैं.
