लाइव सिटीज पटना: पटना में आज होने वाली विपक्ष की इस महाबैठक पर देश भर की नजर है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर लगातार विपक्षी नेता एक-एक कर पहुंच रहे हैं. उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी पटना पहुंच गए हैं. बैठक में शामिल होने से पहले शरद पवार लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं. शरद पवार के साथ साथ कई अन्य नेता भी लालू और राबड़ी देवी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी कल पटना पहुंचते ही सबसे पहले लालू और राबड़ी देवी से मुलाकात करने के लिए तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने लालू का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. वहीं तामलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी पटना आने के बाद वह सीधे आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. लालू यादव से मुलाकात के बाद वह अपने निर्धारित जगह चले गए.
बता दें कि केंद्र में काबिज बीजेपी की सरकार और नरेंद्र मोदी के विरुद्ध देश के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं का पटना में महाजुटान हो रहा है. विपक्षी बैठक के लिए गुरुवार को ही अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन समेत कई नेता पहुंच गए थे. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम हेमंत सोरेन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे नेता पटना पहुंचे हैं.