लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तमाम पार्टियां जुटी हुईं हैं. जब से कृष्णा अल्लावरु बिहार कांग्रेस के प्रभारी बने हैं, तब से बिहार कांग्रेस के नेता भी लगातार एक्टिव दिख रहे हैं. 18 मई को होने वाली महागठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए अल्लावरु गुरुवार को पटना पहुंच चुके हैं. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गठबंधन एकजुट है.
कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि 18 मई को फिर से महागठबंधन की बैठक है, इस तरह की बैठक अभी होती रहेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर तालमेल है और हम लोग मजबूती के साथ 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि ये बैठकें लगातार होती रहेंगी. गठबंधन के बेहतर तालमेल के लिए ये बैठक होंगे. इंडिया गठबंधन के घटक दलों में बेहतर तालमेल है. अब तक जितनी भी बैठकें हुईं हैं, अच्छी तालमेल रही है. 4 तारीख को जो बैठक हुई थी, उसमें ये निर्णय हुआ कि 243 सीट पर सारी पार्टी मिलकर एकजुट होकर