HomeBiharबिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक अनंत सिंह को मिली बड़ी...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक अनंत सिंह को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने गोलीकांड में किया रिहा

लाइव सिटीज, पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक और अपने समर्थकों में छोटे सरकार के नाम से फेमस अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को रघुनाथ प्रसाद सिंह पर गोली चलवाने के आरोप में कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया है. अनंत सिंह पर जेल में रहने के दौरान रघुनाथ सिंह पर गोली चलवाने का आरोप लगा था.

बता दें कि छोटे सरकार को यह राहत तब मिली है जब बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए  वोटर वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. फिलहाल अनंत सिंह मोकामा गोलीकांड के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद हैं. 

दरअसल, साल 2023 में भदौर थाना क्षेत्र में रघुनाथ प्रसाद सिंह को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी थी. उस वक्त माहौल गर्म था, और हर तरफ सवाल उठ रहा था  “साजिश किसकी थी? इसके बाद अनंत सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपी बनाया गया था. पीड़ित की तरफ से आरोप लगाया गया कि भले ही वो बेउर जेल में बंद थे, लेकिन गोली चलवाने की साजिश उन्होंने सलाखों के पीछे बैठकर रची. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments