लाइव सिटीज, अररिया: निगरानी विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अररिया में बड़ी कार्रवाई की गयी है. रानीगंज बीडीओ को निगरानी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ में बीडीओ के अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है. दोनों से टीम पूछताछ के लिए पटना ले गयी है.
निगरानी टीम ने यह कार्रवाई रानीगंज प्रखंड उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू की शिकायत की है. दरअसल, उप प्रमुख ने निगरानी विभाग से बीडीओ पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. इन्होंने आरोप लगाया कि योदना का काम पूरा होने के बाद राशि स्वीकृत करने के बदले रुपये की डिमांड की जा रही थी.
उप प्रमुख ने बताया कि पूर्व में भी इस काम के बदले 25 हजार रुपए बीडीओ को दे चुके हैं. इसके बावजूद बीडीओ की ओर से 1.50 लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग पटना में की थी.