लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। दरअसल इस समय बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और विधानसभा में भी आरक्षण की गूंज सुनाई दी थी। विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा परिसर में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में इस मुद्दे पर धरने पर बैठेंगे। तेजस्वी यादव ने एक्स पर यह जानकारी दी है।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ‘हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
आगे लिखा कि TRE-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ।