लाइव सिटीज पटना: इस्लाम और ईसाई धर्म के तौर तरीकों पर की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव की मुश्किलें बढ़ गई है. इस मामले में बाबा रामदेव पर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से सीजीएम कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ है. इस मामले में सीजीएम कोर्ट में 16 फरवरी को सुनवाई होगी. दरअसल राजस्थान के बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम के मंच से योग गुरु स्वामी रामदेव ने इस्लाम और ईसाई धर्म के तौर तरीकों को लेकर विवादित बयान दिया था.
वहीं योग गुरु स्वामी रामदेव के विवादित बयान पर मुस्लिम संगठनों ने केंद्र सरकार से रामदेव पर कार्रवाई करने की अपील की है. उनका कहना है कि बाबा देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योग गुरु स्वामी रामदेव के बयान का विरोध करते हुए कहा कि रामदेव अब व्यापार कर रहे हैं. योगाचार्य के रूप में उनका सम्मान है, लेकिन उनका बयान संविधान विरोधी है.
बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिमों और इस्लाम पर कहा था कि हिन्दू लड़कियों को मुसलमान उठवाते हैं. हिंदू-मुस्लिम-ईसाई धर्म की आपस में तुलना करते हुए कहा कि मुसलमान आतंकवादी हो या अपराधी, वह नमाज जरूर पढ़ता है. वे इस्लाम को सिर्फ नमाज तक ही समझते हैं. बस 5 बार नमाज पढ़ो और उसके बाद जो मन में आए वह करो.