HomeBiharबीएड का रिजल्ट घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल टॉपर, ये सभी टॉपर्स...

बीएड का रिजल्ट घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल टॉपर, ये सभी टॉपर्स की लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: ललित नारायण मिथिला विवि (एलएनएमयू) ने सोमवार को दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी- बीएड 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है। हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने 102 अंकों के साथ परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

बांका के कुणाल सिंह एवं बाढ़, पटना के बुल्लू कुमार 100 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। सीईटी-बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सीईटी-बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किया है। दो वर्षीय बीएड में 94.98 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं शिक्षा शास्त्री में 90.49 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अगला शामिल अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉग-इन आईडी और लेख पासवर्ड डालकर परिणाम देख सकते हैं।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड के लिए 189568 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 180050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सफल अभ्यर्थियों में 88218 महिला और 91832 पुरुष शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 284 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 257 सफल रहे। इनमें 70 महिला एवं 187 पुरुष शामिल हैं।

शिक्षा शास्त्री के लिए रामानुज राय ने 85 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रवण कुमार राय 84 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, शुभम कुमार, विवेक कुमार एवं संजय कुमार 82 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। आनंद मोहन, लालबाबू कुमतार व माधव कुमार पाठक ने 80 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से चौथा तथा शिवानंद कुमार व सूर्या कुमार ने 78 अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

बीएड के टॉप 5 में शामिल 10 परीक्षार्थी :

रैंक अंक अभ्यर्थी शहर

1 102 प्रीति अनमोल हाजीपुर

2 100 कुणाल सिंह बांका

2 100 बुल्लु कुमार बाढ़, पटना

3 98 मंटू कुमार नालंदा

3 98 विनोद कुमार सिवान

4 97 दिवेश कुमार पटना

4 97 रुपा कुमारी नवादा

497 सोनू कुमार मुंगेर

596 राहुल कुमार बेगूसराय

596 सूरज कुमार अररिया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments