HomeBiharबिहार विधानसभा में टेबल-कुर्सियां पलटने की कोशिश, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा में टेबल-कुर्सियां पलटने की कोशिश, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज विपक्ष की ओर से एसआईआर पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव देने की तैयारी थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा था कि जब तक एसआईआर पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष और सरकार तैयार नहीं होगी विपक्ष का विरोध जारी रहेगा. ऐसे में आज विधानसभा के गेट पर अभी से विपक्षी सदस्यों ने काला कपड़ा पहनकर धरना दिया. सदन के अंदर भी खूब हंगामा हुआ. वहीं सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि एसआईआर पर चर्चा नहीं होगी.

बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों के उग्र विरोध के कारण कार्यवाही में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ. विपक्षी सदस्यों ने टेबल-कुर्सी पलटने की कोशिश की. वहीं मार्शलों ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया. विपक्ष कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नारेबाजी और अव्यवस्था के चलते कोई चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

वहीं भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जिस प्रकार से विशेष पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से साजिश किया है, वो लोग उसके खिलाफ विरोध जता रहे हैं. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी उन लोगों का विरोध है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments