HomeBiharनारेबाजी के बीच विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित,...

नारेबाजी के बीच विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित, भोजनावकाश के बाद बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. भोजनावकाश के बाद डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बिहार का बजट पेश करेंगे. हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है

कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश राम के सवाल पर सरकार की ओर से मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आप अपने फंड से भी करा सकते हैं. इस पर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्यों का कहना था कि इस तरह का कोई प्रावधान विधायक फंड में नहीं है.

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ललित यादव ने प्रोसिडिंग की कागज फाड़कर रिपोर्टिंग टेबल की तरफ फेंका और फिर सभी विपक्षी सदस्य सदन से वॉक आउट हो गए. हालांकि कुछ ही देर में कई विपक्षी सदस्य फिर लौटकर सदन में आ गए हैं. विधानसभा में अभी चल शून्यकाल चल रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments