लाइव सिटीज, मधुबनी: हरलाखी (मधुबनी) के उमगाँव में एनडीए की विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन श्रृंखला के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में नेता की विचारधारा, लोक-कल्याण का संकल्प और उन्नति के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सर्वोपरि होती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन, दूरदर्शी नेतृत्व और आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प के साथ सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त प्रदेश की ठोस नींव रखी है, जिसके कारण बिहार आज विकास, सुशासन और नए अवसरों का पर्याय बन चुका है।
उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास, सड़क, जलापूर्ति और रेल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में केंद्र सरकार के समर्थन से बिहार को निरंतर गति मिली है साथ ही यह भी कहा कि यदि यही सहयोग पिछले दो दशकों से लगातार मिलता, तो बिहार विकास के और भी ऊँचे मानदंड स्थापित कर चुका होता।
अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास—माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आपसी सहयोग—से 21वीं सदी के विकसित बिहार के निर्माण को अभूतपूर्व गति मिली है। इन पहलों से बिहार के करोड़ों गरीबों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में नए अवसर, नई आशाएँ और ठोस परिवर्तन साकार हो रहे हैं।
प्रदेश में जारी समावेशी विकास का उल्लेख करते हुए चौधरी ने बताया कि 2005 से पूर्व जहाँ राज्य का बजट लगभग ₹23,000 करोड़ था, आज यह बढ़कर ₹3.17 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। विकास दर 2.3% से बढ़कर लगभग 10% के आसपास पहुँची है और गरीबी 46% से घटकर लगभग 16% रह गई है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार असफलताओं और पिछड़ेपन का प्रतीक माना जाता था—बिजली की पहुँच सीमित थी और ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय थी—पर आज बिहार 100% विद्युतिकरण हो चुका है, हर टोले-पंचायत तक सड़कें पहुँची हैं और स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान तथा स्वास्थ्य सुविधाएँ रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं।
अशोक चौधरी ने हाल ही में मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली कैबिनेट से स्वीकृत बड़े–मध्यम–सूक्ष्म सभी उद्यमों हेतु BIPPP-2025 में स्पष्ट व पारदर्शी योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस पहल से बिहार में औद्योगिक विकास की गति कई गुना बढ़ेगी और अगले पाँच वर्षों में युवाओं के लिए रोज़गार और अवसरों का ऐसा अनुकूल वातावरण बनेगा, जो माननीय नेता जी के संकल्प—एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार—को साकार करने की राह को और सहज बनाएगा।”
चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “बिहार का दिशा-निर्माता और जनविश्वास का चेहरा” बताते हुए कहा कि आज का बिहार 2005 से पहले वाले बिहार से कोसों आगे खड़ा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “न्याय के साथ विकास” की यात्रा स्थिर, सक्षम और ईमानदार नेतृत्व में ही नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगी। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता का आशीर्वाद बनाए रखना आवश्यक है, ताकि केंद्र–राज्य के समन्वित सहयोग से विकास की रफ़्तार और तेज़ हो सके।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्णायक होगी। कार्यकर्ता समर्पण के साथ घर-घर जाएँ, उपलब्धियों का संदेश पहुँचाएँ और आने वाले विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मज़बूती दें, ताकि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढाँचे के परिवर्तनकारी अभियान को और गति मिलते हुए 21वीं सदी के विकसित, भय-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त और अवसर-संपन्न बिहार का सामूहिक संकल्प साकार हो।
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी के साथ मंत्रिमंडल की सहयोगी श्रीमती शीला मंडल जी, बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा जी, विधायक श्री सुधांशु शेखर जी, जद(यू) जिलाध्यक्ष श्री बजरंग भंडारी जी के साथ बड़ी संख्या में एनडीए घटक दलों के प्रदेश/जिला संगठन के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बूथ-स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।