लाइव सिटीज, गया: राजद प्रमुख लालू यादव आज सोमवार (11 नवंबर) को बेलागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद उम्मीदवार विश्वनाथ यादव के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान उनका वहीं, पुराना रंग दिखा, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. संबोधन के दौरान लालू यादव ने अपने अंदाज में बीजेपी और सीएम नीतीश पर खूब हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि, बेलागंज में यादव और मुसलमानों ने फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंका है.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि, ‘हम लोगों की ताकत को कोई भी माई का लाल नहीं तोड़ सकता है. हमने बहुत लोगों को देखा है. बहुत लोगों को पीएम और सीएम बनते देखा है. लालटेन पर बटन दबाकर भाजपा को उखाड़ फेंकना है.’
उन्होंने कहा कि, ‘नीतीश कुमार को भी देखा है. हमने अपनी बीमारी का परवाह नहीं किया. आज आप लोगों से मिलने चले आएं. अब समय आ गया है बिहार से जदयू और भाजपा को उखाड़ फेंकना है. इन लोगों को सात समुंदर पार फेंकना है. सभी लोग एकजुट रहिए और नौजवान उम्मीदवार को जिताइए, ताकि हमलोगों की ताकत बनी रहे.’
राज्य की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव की बात करे तो गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं, रामगढ़ से सबसे कम 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि तरारी विधानसभा में 10 उम्मीदवार और इमामगंज सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, इनके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. बता दें कि 13 नवंबर को चुनाव होने के 10 दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा.