HomeBiharपटना पहुंचते ही संजय झा ने भरी हुंकार, कहा - 2025 में...

पटना पहुंचते ही संजय झा ने भरी हुंकार, कहा – 2025 में RJD की 2010 से भी बड़ी हार होगी

लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पधारे संजय झा का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.पार्टी कार्यालय पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ संजय झा का स्वागत किया तो नीतीश कैबिनेट में मंत्री अशोक चौधरी ने शंख बजाकर अपने मित्र संजय झा अभिनंदन किया.

जेडीयू के नये राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हुंकार भरी और आरजेडी को चुनौती दे डाली. संजय झा ने कहा कि “लोकसभा चुनाव में NDA 177 विधानसभा सीट पर आगे रहा है और ये इस बात का संकेत है कि 2010 से भी बड़ी जीत 2025 में NDA को मिलनेवाली है.

संजय झा ने कहा कि ” जब लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार की सियासत का अब अंत होनेवाला है ये समझ लीजिए कि नीतीश कुमार फिर से नये रूप में अवतरित हो रहे हैं. मैंने कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है. लोकसभा चुनाव में कहा गया कि कोई 250 मीटिंग कर रहा है तो कोई 300 मीटिंग कर रहा है लेकिन रिजल्ट क्या रहा वो आपके सामने है.

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर संजय झा ने कहा कि ” हमारी मांग हैं कि विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज बिहार को मिले और प्रधानमंत्री जी का पूरा ध्यान बिहार के ऊपर है. बिहार को केंद्र से भरपूर मदद मिलनेवाली है. जो लोग इस ताक में है कि इसी मुद्दे पर कुछ होगा, उनको कोई फायदा नहीं होनेवाला है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments