लाइव सिटीज, दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर दिल्ली की यात्रा करने आये एक सेना के जवान के पुलिस ने नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव के रहने वाले सेना के जवान करनजीत सिंह अपना अवकाश खत्म होने के बाद के बाद दिल्ली होते हुए जम्मू कश्मीर लौट रहा था। इस दौरान दरभंगा एयरपोर्ट पर बैग स्क्रीनिंग के दौरान कारतूस होने की बात सामने आई थी। इस बात की पुष्टि सदर थाना की पुलिस ने की है।
दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार सेना के जवान करनजीत सिंह जम्मू कश्मीर सेना में पदस्थापित है। वह डेढ़ महीने की छुट्टी पर अपने घर सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र सिंघोरवा गांव आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद वह दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के विमान संख्या SG 752 से दिल्ली जाने के लिए आया था।
इस दौरान उन्होंने अपना बैग स्क्रीनिंग के लिए मशीन में डाला तो 9 कारतूस मिलने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू टीम के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों ने सदर थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची थाना की पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई।