HomeBiharतू मेरा दामाद हो क्या… अब पटना में पत्रकारों से भिड़े JDU...

तू मेरा दामाद हो क्या… अब पटना में पत्रकारों से भिड़े JDU विधायक गोपाल मंडल

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल फिर से चर्चा में हैं. पटना जेडीयू ऑफिस में वक्फ बिल पर वे पत्रकारों के सवाल पर उनसे उलझ गए. एक पत्रकार के सवाल पर तो उन्होंने कहा कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा.

गोपाल मंडल के इस जवाब पर पटना के पत्रकार भड़क गए और जदयू विधायक को दायरे में रहने की चेतावनी दी. जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों से जब सवाल किया तो जदयू विधायक गोपाल मंडल ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इस पर बात बढ़ गई.

विधायक ने जब इसपर तेवर दिखाने का प्रयास किया तो पत्रकार भी आक्रोशित हो गए जिससे हालात बेकाबू हो गए. जदयू नेताओं ने विधायक को शांत करने की कोशिश की और उन्हें एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया.

विधायक के आपत्तिजनक शब्द पर पत्रकार आक्रोशित हो गए. पत्रकारों ने कहा कि विधायक हैं तो शिष्टता से बात करें. बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते. पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments