लाइव सिटीज पटना: मदर्स डे पर शनिवार को एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल न्यू करमन टोला आरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ कुमार जितेंद्र एवं डॉ वीणा सिंह, विद्यालय की डायरेक्टर स्मिता सिंह एवं प्रबंधक जनमेजय सिंह, प्राचार्य राजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान स्कूल में मदर्स डे पर उपस्थित माताओं को सम्मानित किया गया. माताओं के लिए पीले रंग की सारी, ड्रेस कोड निर्धारित की गयी थी. उन्होंने केक काट कर मदर्स डे मनाया. इस दौरान मदर्स डे पर दोहरी खुशी विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनायी गयी. इस अवसर पर प्रबंधिका स्मिता सिंह ने कहा कि सीबीएससी मैट्रिक परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाने वाले उज्जवल कुमार का 12 वीं तक की पढ़ाई का सारा खर्च विद्यालय वहन करेगा.
वहीं उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाली अंजली कुमारी, अर्पणा ओझा, आदर्श ओझा, मोहित राज, सशांक, उपमन्यु, सिनू सिन्हा, तौकीर अहमद, प्रिति सिंह, ग्रेसी राय, सृष्टी सिंह को सम्मानित किया गया. वहीं उन्हें बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षक विपुल पाठक, संतोष कुमार, शशि भारद्वाज, जितेंद्र पाठक को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनी सिंह, सीमा कुमारी, संतोष कुमार, आनंद, धीरज कुमार, सोनी मिश्रा, शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे.