HomeBiharबाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी,...

बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, लगाई अर्जी, विरोध में है RJD

लाइव सिटीज पटना: बागेश्वर बाबा इन दिनों पटना में हैं. बागेश्वर बाबा की कथा सुनने के लिए पटना के नौबतपुर में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. वहीं बाबा बागेश्वर से मिलने और उनके दर्शन के लिए क्या आम और क्या खास हर कोई बेताब नजर आ रहा है. बाबा को लेकर सियासी बयानबाजी भी जोरशोर से जारी है. वहीं बाबा के दिव्य दरबार को लेकर उटपटांग बयान भी दिए जा रहे हैं. इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे आरजेडी विधायक और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाती नजर आ रही है.

दरअसल बाबा बागेश्वर के दर्शन करने वाले कुछ खास लोगों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह, राजद विधायक नीलम देवी सहित कई अन्य लोकप्रिय चेहरे नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह खास मुलाकात होटल पनाश में हुई है. यह तस्वीर मंगलवार रात का बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राजद के कई नेता बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी CM तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर कई ऐसे बयान दिए जिससे सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत राजद के कई बड़े नेताओं ने बाबा बागेश्वर पर जमकर तंज कसा है. जहां एक ओर पूरी आरजेडी पार्टी बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम से दूरी बनाए नजर आ रही है. वहीं, मोकामा से आरजेडी विधायक नीलम देवी ने उनके दरबार में हाजिरी लगा दी है.

बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने पिछले वर्ष हुए मोकामा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को हराया था. उनके पति अनंत सिंह को कोर्ट ने सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. पति की जगह अब नीलम देवी ने आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल किया है. लेकिन एक तरफ जहां आरजेडी के कई नेता बाबा बागेश्वर के विरोध में खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं वहीं नीलम देवी का बाबा बागेश्वर के दर्शन कर लिए जाना वाकई हैरान करने वाला मामला है. अब देखना होगा कि नीलम देवी पर आरजेडी क्या एक्शन लेती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments