HomeBiharअनंत सिंह का बड़ा दावा, तेजस्वी के खिलाफ मुझे उतारें नीतीश, जमानत...

अनंत सिंह का बड़ा दावा, तेजस्वी के खिलाफ मुझे उतारें नीतीश, जमानत जब्त करा देंगे

लाइव सिटीज, पटना: मोकामा के पूर्व विधायक छोटे सरकार अनंत सिंह बेल पर जेल से रिहा हो गए हैं. बाहर आते ही उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. अब उन्होंने तेजस्वी यादव के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. अनंत सिंह ने कहा है कि जेडीयू तेजस्वी यादव के खिलाफ अगर उन्हें उतारती है तो नेता प्रतिपक्ष की जमानत जब्त करा देंगे.

यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे. रोजगार के तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने पर उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसा.

अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर निकले. गुरुवार को वे अपने चुनावी क्षेत्र मोकामा पहुंचे. निकलते समय अनंत सिंह ने एक न्यूज चैनल से बात की और अपनी योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस जन्म में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. उन्हें अगला जन्म लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कौन वोट देगा, जो नीतीश कुमार से टक्कर ले रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments