लाइव सिटीज, पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अहंकार किसी का नही रहता है। लोकतंत्र में जनता फैसला लेती है। कोई भी माता-पिता अपने बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बना सकते हैं। ख्याली पुलाव बनाने और मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का सबको अधिकार है।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा, ‘ख्याली पुलाव बनाने का सबको अधिकार है। मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का भी सबको अधिकार है। उनके पिताजी लालू यादव कहते हैं कि दुनिया की कोई भी ताकत तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकती है। इस बात में पूरी तरह से अहंकार झलकता है।’
आनंद मोहन ने लालू यादव के बयान पर कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का भाषण नहीं चलता है। लोकतंत्र में फैसला जनता करती है ना कि किसी के पिताजी या माताजी करते हैं।