HomeBiharबिहार के नवादा से हुंकार भरेंगे अमित शाह, गृह मंत्री पटना से...

बिहार के नवादा से हुंकार भरेंगे अमित शाह, गृह मंत्री पटना से रवाना, थोड़ी देर में शुरू होगा संबोधन

लाइव सिटीज पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना से नवादा के लिए रवाना हो गए हैं. आज यानी रविवार को गृह मंत्री नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर बाद हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इससे पहले अमित शाह शनिवार शाम को पटना पहुंचे थे और उन्होंने शहर के होटल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेताओं के साथ बैठक की.

इससे पहले नवादा से पहले वे पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी पहुंचने वाले थे. इसको लेकर भाजपा मुख्यालय में तैयारी की गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है. वहीं बीजेपी के अनुसार रविवार सुबह होने वाला सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना फ्रंटियर का उनका निर्धारित दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है.

नवादा में मौजूद भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने कहा कि नवादा में कार्यक्रम जारी है, जिले में शांति बहाल है और अन्य जगहों की तरह यह गड़बड़ी से प्रभावित नहीं है. बता दें कि अमित शाह का रोहतास जिले के सासाराम का दौरा रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक तनाव के कारण रद्द कर दिया गया था. अब रविवार 2 अप्रैल को अमित शाह सिर्फ नवादा की सभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह के आगमन को लेकर उनके स्वागत में पूरे शहर को पोस्टर से सजा दिया गया है. अलग-अलग स्थलों पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं. राजगीर रोड से लेकर इंटर विद्यालय हिसुआ तक दर्जनों तोरण द्वार बने हैं. इसके अलावा नवादा रोड और गया रोड में भी कई तोरण द्वार बनाए गए हैं. रविवार को इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान से गृह मंत्री अमित शाह तीन बजे में आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे.

बता दें कि अमित शाह को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन सासाराम में हुए आपसी तनाव के कारण वहां का कार्यक्रम रद्द हो गया. अब रविवार 2 अप्रैल को अमित शाह सिर्फ नवादा की सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है. यह पिछले सात महीनों में बिहार का उनका चौथा दौरा होगा. अमित शाह पिछले सात महीने में चौथी बार बिहार पहुंचे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments