HomeBiharतेजस्वी यादव पर अमित शाह का हमला, कहा - लालू के बेटे...

तेजस्वी यादव पर अमित शाह का हमला, कहा – लालू के बेटे जीतते हैं तो वे अपहरण का नया विभाग खोलेंगे

लाइव सिटीज, जमुई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम जीतते हैं, तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए एक नया विभाग बनाएंगे, अगर लालू के बेटे (तेजस्वी) जीतते हैं, तो वे ‘अपहरण’ का एक नया विभाग खोलेंगे.

अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल कारखानों और चीनी मिलों का एक बुनियादी ढांचा तैयार किया है. अगले पांच साल बिहार को पूरी तरह से विकसित बनाने पर केंद्रित होंगे… हम राज्य में ‘जंगल राज’ को वापस नहीं आने देंगे.

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया है कि ‘जंगलराज’ भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन हम उसे आने नहीं देंगे.

आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बारात आती थी, तो बारात के साथ ही उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर आ जाते थे. फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए. इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और बिहार को गरीब बनाने का काम किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments