HomeBiharगोपाल खेमका हत्याकांड के बीच CM नीतीश कुमार ने की हाई लेवल...

गोपाल खेमका हत्याकांड के बीच CM नीतीश कुमार ने की हाई लेवल मीटिंग, दिया ये आदेश

लाइव सिटीज, पटना: पटना में देर रात एक बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद आज सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में यह बैठक की है. इस बैठक में पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. उन्होंने कहा कि घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments