लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. जिले के यूरोपियन कॉलोनी में पति, पत्नी और बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है
यह पूरी घटना पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना के यूरोपियन कॉलोनी की बताई जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, मृतक नवीन कुशवाहा पूर्णिया जिले के बड़े व्यवसायी थे और बसपा पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रह चुके थे. हादसे में उनकी पत्नी कंचन माला और बेटी तनु प्रिया की मौत हुई है. मृतक की बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और फोर्थ ईयर की छात्रा थी.
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. इस बीच, घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस और जिले की एसपी स्वीटी सहरावत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
