लाइव सिटीज, आरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला. अखिलेश यादव ने दावा किया कि जब तेजस्वी यादव की अगुवाई में सरकार बनेगी तो बिहार के लोगों का नहीं, बल्कि बीजेपी का बिहार से पलायन होगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम मानते थे कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम करेगा लेकिन बीजेपी के साथ मिलकर जिस तरह से इलेक्शन कमीशन काम कर रहा है, उससे लगता है कि अब वह चुनाव आयोग नहीं बल्कि ‘जुगाड़ आयोग’ बन गया है. उन्होंने SIR को ‘सिरफिरा फैसला’ करार देते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों के नाम काटे जा रहे हैं, वह SIR नहीं बल्कि सिरफिरा फैसला है.
सपा प्रमुख ने भीड़ में मौजूद लोगों से बीजेपी को हराने की अपील करते हुए कहा कि हमलोगों ने लोकसभा चुनाव में अवध (यूपी) में भारतीय जनता पार्टी को हराया था, इस बार आप लोग मगध (बिहार) से भगाने का काम करिए. उन्होंने कहा कि मैं नारा देता हूं, ‘अबकी बार बीजेपी होगी बिहार से बाहर’. अखिलेश ने कहा कि आप लोग इस नारे को सच साबित करके दिखाइये.
राहुल गांधी भले ही तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट बताने से परहेज कर रहे हों लेकिन अखिलेश यादव ने उनकी मौजूदगी में तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब तेजस्वी सत्ता में थे, तब लाखों लाखों को नौकरी और रोजगार दिया गया. वहीं इस बार जब तेजस्वी सरकार में आएंगे तो फिर नौकरी और रोजगार की बहार आएगी.