HomeBiharअखिलेश सिंह बोले- बिहार में इंडिया गठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे

अखिलेश सिंह बोले- बिहार में इंडिया गठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे

लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर उठे सवाल पर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि बिहार में तेजस्वी यादव ही INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे. RJD बिहार की बड़ी पार्टी है और जाहिर सी बात है कि वह सीटें भी ज़्यादा लाएगी.

दरअसल बीते मंगलवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी खड़गे के साथ बिहार चुनाव को लेकर बैठक हुई थी. बैठक के बाद प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी पर कहा कि जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा? सीएम घोषित करना है या नहीं? अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.

इसके बाद से ही कांग्रेस के नेताओं ने इसके विरूद्ध बयानबाजी करनी शुरू कर दी है. अब इस बात में कोई दो राय नहीं कि तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस दो फाड़ में बट गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments