HomeBiharकांग्रेस छोड़ने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह, बोले- पागल हैं क्या,...

कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह, बोले- पागल हैं क्या, पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार प्रदेश  कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने के बाद आज पहली बार अखिलेश सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अखिलेश सिहं से जब पत्रकारों ने पूछा – क्या आप पार्टी छोड़ देंगे? तो इस सवाल को सुनते ही अखिलेश सिंह भड़क गए उन्होंने कहा आप पागल हैं क्या इस तरह का सवाल कर रहे हैं. अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं तो उनसे मुलाकात करते रहते हैं.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी से मिलकर उन्होंने उनका धन्यवाद दिया है. जब अखिलेश सिंह से पूछा गया कि क्या आपको प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया है तो आप नाराज हैं, इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि, नहीं मैं तो बहुत खुश हूं.

उन्होंने कहा कि, मैं पार्टी के लिए जो भी कर सकता था किया और राहुल गांधी ने इसकी सराहना की इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए क्या हो सकती है. अखिलेश सिंह ने कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. कोशिश करेंगे की पार्टी मजबूत हो और बिहार में इस बार हमारी सरकार बने.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments