लाइव सिटीज, भागलपुर: खेलो इंडिया यूथ गेम के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पैर फिसलने से सांसद अजय मंडल गिर पड़े। दरअसल यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खिलाड़ियों से मिलने इंडोर स्टेडियम में आ रहे थे।
इसी दौरान सांसद अजय मंडल का पैर रिसेप्शन एरिया में बने प्लाइमेट से टकरा गया और वह गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा बलों और वॉलंटियर द्वारा उनको उठाया गया।
तत्काल उन्हें मेडिकल रूम में ले जाया गया जहां पर मौजूद फिजियो द्वारा उनकी जांच की गई। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें इंडोर स्टेडियम के बाहर बने निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनके कमर में फैक्चर है।
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से मारपीट के बाद सांसद अजय मंडल विवादों में आ गए थे। उनपर आरोप लगा था कि वे और उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को जमीन पर पटककर पीटा था और खूब गंदी-गंदी गालियां दी थी।