HomeBiharपटना विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए अजय कुमार सिंह, सीएम नीतीश और...

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए अजय कुमार सिंह, सीएम नीतीश और राज्यपाल आर्लेकर की मीटिंग के बाद लगी मुहर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक राज भवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. वैसे राज भवन की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच हुई इस बैठक के बाद पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर अजय कुमार के नाम पर मुहर लगी है. नव नियुक्त कुलपति अजय कुमार सिंह का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से 3 वर्षों को होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले इसी वर्ष 23 जनवरी को 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments