HomeBiharबाढ़ राहत में जुटे वायु सेना के हेलिकॉप्टर की पानी में क्रैश...

बाढ़ राहत में जुटे वायु सेना के हेलिकॉप्टर की पानी में क्रैश लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा 

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इंजन फेल होने की वजह से पायलट ने पानी में लैंडिंग की. एयरफोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं. पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हुआ. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए SKMCH ले जाया गया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने हादसे को लेकर पुष्टि की है.

सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान लेकर उड़ा था, पायलट और सभी जवान सुरक्षित मुजफ्फरपुर के औराई में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. सीतामढ़ी से हेलिकॉप्टर राहत साम्रगी लेकर जा रहा था. नया गांव के वार्ड 13 में ये हादसा हुआ है. पायलट गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि बिहार में बाढ़ की वजह से 29 जिले प्रभावित हैं. कोसी, गंडक, कमला बलान जैसी नदियां बिहार में पूरे उफान पर हैं. लाखों लोग पलायित हो चुके हैं. लोगों को राहत देने के लिए कल से ही वायुसेना की टीम फूड पैकेट बांटने के लिए आई थी. इसी बीच हेलिकॉप्टर का इंजन फेल हो गया और हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments