लाइव सिटीज, नालंदा: नालंदा जिले के बिहार शरीफ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बिहार प्रदेश सचिव शमीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है. सोहसराय थाना के थानाध्यक्ष राजमणि ने इसकी पुष्टि की है.
थानाध्यक्ष राजमणि के अनुसार, शमीम अख्तर ने फेसबुक लाइव के दौरान ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे जिला प्रशासन ने भड़काऊ माना है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
शमीम अख्तर, बिहार शरीफ के खासगंज मोहल्ला निवासी मो. वसीमुद्दीन के पुत्र, पेशे से वकील हैं और उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी की है. वह 2020 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.