HomeBiharबिहार चुनाव के लिए AIMIM के 25 उम्मीदवारों का ऐलान, अररिया-मधुबनी, नवादा...

बिहार चुनाव के लिए AIMIM के 25 उम्मीदवारों का ऐलान, अररिया-मधुबनी, नवादा से इन्हें मिला टिकट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने रविवार को 25 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में ओवैसी ने दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। AIMIM ने कहा- पार्टी बिहार के सबसे मजलूम लोगों की आवाज बनेंगी। यह सूची AIMIM बिहार यूनिट ने तैयार की है और इस सिलसिले में पार्टी की क़ौमी कियादत से भी मशविरा किया गया है।

किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभाप्रत्याशी
अमौरअख्तरुल इमान
बलरामपुरआदिल हसन
ढाकाराणा रंजीत सिंह
नरकटियाशमीमुल हक
गोपालगंजअनस सलाम
जोकीहटमुरशिद आलम
बहादुरगंजतौसीफ आलम
ठाकुरगंजगुलाम हसनैन
किशनगंजवकील शम्स आगाज
बैसीगुलाम सरवर
शेरघाटीशाह ए अली खान
नाथ नगरएमडी इस्माइल
सिवानमोहम्मद कैफ
केओटीअनिसुर रहमान
जालेफैसल रहमान
सिकंदरामनोज कुमार दास
मुंगेरडॉ. मुनाजिर हसन
नवादानसीमा खातून
मधुबनीरश्नीद खलील अंसारी
दरभंगा ग्रामीणमोहम्मद जलाल
गोराबोरमअख्तर शाहंशाह
कस्बाशाहनवाज आलम
अररियामोहम्मद मंजूर आलम
बरारीमतीउर रहमान शेरशाहबादी
कोचाधामनसरवर आलम

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments