लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रगान के कथित अपमान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर सीएम पर निशाना साधा है.
आरजेडी के नए पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है, ‘द नॉन सीरियस चीफ मिनिस्टर’, उसके बाद ‘जन गण मन अधिनायक जय हे नहीं, कुर्सी कुर्सी कुर्सी कुर्सी जय हे’ का स्लोगन लिखा गया है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर अधिकारियों के साथ बनाई गई है. इस तस्वीर के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है.
आरजेडी ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया था. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन भी किया था. साथ ही सीएम से इस्तीफे की मांग की है. शनिवार को जारी पोस्टर में उनको ‘नायक नहीं खलनायक’ करार दिया था.