HomeBiharरुपौली उपचुनाव रिजल्ट के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू यादव...

रुपौली उपचुनाव रिजल्ट के बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू यादव से पूछा हाल चाल, तबियत कैसा है कालिया, फिर..

लाइव सिटीज, पटना: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई. जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल और राजद उम्मीदवार बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा. यह सीट जदयू की सीटिंग सीट थी. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रुपौली में हम चुनाव हार गये, पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है. लेकिन वहीं राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद को वहां के मुस्लिमों ने नकार दिया

नीरज कुमार ने कहा कि जनता, इनकी पार्टी (राष्ट्रीय जनता दल) को समझ गई है. अब इनका साथ माई समीकरण भी नहीं दे रहा है. अतिपिछड़े समाज को अपमानित करने वाले को ये समाज माफ नहीं करेगी

चुनाव में बीमा भारती को 27,220 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहीं. नीरज कुमार ने कहा कि तीन दिन कैंप करने के बाद भी अतिपिछड़ा का वोट ट्रांसफर नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बीमा भारती को अपमानित करने के लिए टिकट दिया था. उन्होंने, राजद के द्वारा गंगोता समाज के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों ही गंगोता जाति से आते हैं.

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच से कहते थे जातीय गणना हमने करायी, जिसकी जितनी आबादी है उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए जब टिकट बंटवारा का समय आया तो अतिपिछड़े समाज के दो लोगों को ही टिकट दिया. जितना उन्होंने अपने परिवार के लोगों को दिया, उतना ही अतिपिछड़ा समाज को दिया. इनके मन में सिर्फ परिवारवाद है पहले परिवार को देखते हैं. नीरज कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चा कर रहे थे. लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में थीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments