लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल यात्रा पर निकलेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर बुधवार को इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। इस यात्रा में कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी के साथ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रहेंगे। बिहार चुनाव को लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में तीन घंटे तक चली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले महीने यानी अगस्त 2025 में यह यात्रा निकाली जाएगी। इसके जरिए गठबंधन के नेता बूथ स्तर तक जाएंगे और जनता के बीच मौजूदा एनडीए सरकार की नाकामयाबी को बताएंगे।
महागठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 70 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। गठबंधन के नेता इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के जायेंगे और उनको बतायेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस यात्रा में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे। यह यात्रा हर एक प्रमंडल में निकाली जाएगी। इसका तारीख और रूट आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा। बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि महागठबंधन की यात्रा में पार्टी के वरीय नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। तेजस्वी ने भी कहा कि राहुल गांधी से उनकी इस बारे में बात हुई है। उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है।