लाइव सिटीज पटना: आरजेडी, जदयू और चिराग पासवान की पार्टी समेत बिहार की राजनीतिक पार्टियां नागालैंड के चुनाव में भाग्य आजमा रही है. राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही जदयू, राजद और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी मैदान में है. इसके लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा रही है. अभी तक नीतीश कुमार की जदयू ने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जबकि बिहार की महागठबंधन सरकार में सहयोगी आरजेडी ने भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने प्रथम सूची जारी की है. रविवार को पार्टी की ओर से 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.
जदयू की ओर से रविवार को जारी सूची में पार्टी ने 8 उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान किया है. एमएलसी अफाक अहमद खान की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह जदयू की पहली सूची है. वहीं बिहार की महागठबंधन सरकार में सहयोगी आरजेडी ने भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करके जेडीयू को परेशान करने वाली चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास) ने 19 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती के साथ नागालैंड में चुनाव लड़ने जा रही है.
नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा (रामविलास) ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. एक दिन पहले ही जदयू के नागालैंड इकाई के कई नेता लोजपा में शामिल हुए थे. यहां तक कि इनमें एक ऐसे नेता भी थे जिन्हें जदयू ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन जदयू की ओर से नाम घोषित होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी. लोजपा की कोशिश नागालैंड में बड़े स्तर पर जीत हासिल करने की है. पार्टी बिहार के बाहर अपने संगठन विस्तार के लिए लंबे समय से प्रयासरत है. इसमें नागालैंड का चुनाव बेहद अहम होगा.
वहीं जदयू की कोशिश 27 फरवरी को हो रहे विधनासभा चुनाव में नागालैंड में कम से कम छह फीसदी वोट लाने और 4 विधानसभा सीटें जीतना है. अगर ऐसा होता है तो जदयू के राष्ट्रीय पार्टी बनने का रास्ता आसन हो जाएगा. जेडीयू को बिहार, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त है यदि नागालैंड में पार्टी को तीन से अधिक सीटें या छह प्रतिशत वोट प्राप्त आते हैं, तो पार्टी राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त कर लेगी. बता दें कि एक दिन पहले ही जदयू के नागालैंड इकाई के कई नेता लोजपा में शामिल हुए थे. इस पर ललन सिंह ने कहा कि इससे पार्टी की नागालैंड में मजबूती पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.