लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार के छपरा में चुनाव के अगले दिन हिंसा हुई थी और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए थे. ऐसा ही एक और मामला नालंदा से सामने आया है. यहां चुनावी रंजिश में जेडीयू के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जदयू का पोलिंग एजेंट बनने के बाद से कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
घटना परबलपुर थाना क्षेत्र मऊआ गांव की है. मृतक जद(यू) नेता की पहचान स्व. ब्रह्मदेव महतो के 62 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
परिजनों ने बताया कि अनिल कुमार सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी पहले से घात लगाए चार से पांच लोगों ने पहले तो बेरहमी से उनकी पिटाई की. फिर किसी धारदार हथियार से शरीर पर कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया.