HomeBiharअपनी मिट्टी में याद किए गए आचार्य किशोर कुणाल, अपनों की आंखों...

अपनी मिट्टी में याद किए गए आचार्य किशोर कुणाल, अपनों की आंखों में छलके आंसू

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: आज आचार्य किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव कोटवा, बरूराज (जिला मुजफ्फरपुर) में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में आचार्य किशोर कुणाल की धर्मपत्नी अनीता कुणाल, उनके समधी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, उनकी बहू समस्तीपुर की सांसद शांभवी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य सायन कुणाल, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, जद (यू) के महासचिव रंजीत कुमार झा, विजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने “जब तक सूरज-चांद रहेगा, आचार्य किशोर कुणाल जी का नाम रहेगा” के नारों के साथ उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। वक्ताओं ने आचार्य किशोर कुणाल जी के सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments