लाइव सिटीज, पटना: ठंड और कोहरा का कहर जारी है. घने कोहरे के कारण महात्मा गांधी सेतु पर तीन बड़ी गाड़ियों में टक्कर हो गई. हाजीपुर की ओर पाया नंबर 7 के पास रविवार देर रात ये हादसा हुआ है. जिस वजह से गांधी सेतु पर लंबा जाम लग गया है. आज भी जाम के कारण यातायात पर असर पड़ा है.
हाजीपुर की ओर इस हादसे के कारण पिछले 9-10 घंटे से जाम लगा हुआ है. हालांकि छोटी-छोटी गाड़ियां धीरे-धीरे आग बढ़ रही हैं लेकिन आज भी बड़ा गाड़ियां फंसी हुई हैं. जिस वजह से बस सवार यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आलम ये है कि कई लोग वाहन से उतरकर पैदल ही पुल पार कर रहे हैं.
पटना ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार रात हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास 3 गाड़ियों में टक्कर हुई थी. जिस वजह से हाजीपुर से आने और जाने वाला लेन पूरी तरह से ठप हो गया है. उन्होंने बताया कि जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोड़ी पहाड़ी और बैरिया बस स्टैंड के पास भी भीषण जाम की स्तिथि बनी हुई है. जाम हटने में कुछ और घंटे लग सकते हैं.