HomeBiharआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, बिहार के थे सभी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार लोग महाकुंभ से दिल्ली वापस आ रहे थे. ये लोग बिहा के मोतिहारी के रहने वाले थे. इसी दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे के बाद मौके चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर हाइवे की दूसरी लेन पर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे, जिसमें पति पत्नी और दो बच्चे थे. इस भीषण सड़क हादसे में चारों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार महाकुंभ स्नान कर वापस दिल्ली उत्तम नगर जा रहा था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार कई मीटर दूर जाकर गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कार सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments