लाइव सिटीज पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार, 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए. परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है. वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल के छात्र अभिषेक झा ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 96.8 फीसद अंक लाने वाले अभिषेक झा ने बताया कि मेरा मुख्य फोकस एनसीईआरटी और सभी विषयों के पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करना था. मैं संगीत सुनता था और अपने दिमाग को शांत करने के लिए हर रोज टहलने जाता था. मेरे पास सोशल मीडिया अकाउंट नहीं था और फोन का कम से कम इस्तेमाल करता था. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी तैयारी में परिवार ने मेरा बहुत समर्थन किया और मेरे शिक्षकों ने पूरी यात्रा के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया.
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार, 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम cbse.nic.in पर घोषित किए. परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है. इस साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20,16,779 छात्र पास हुए हैं.-पटना जोन में इसबार दसवीं में 94.57 प्रतिशत छात्र पास हुए. जोन वाइज रिजल्ट में पटना छठे स्थान पर रहा./सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं.