HomeBiharअभय कुशवाहा होंगे लोकसभा में RJD संसदीय दल के नेता, फैयाज अहमद...

अभय कुशवाहा होंगे लोकसभा में RJD संसदीय दल के नेता, फैयाज अहमद को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार (21 जून) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक हुई. इसमें परिवारवाद की बदनामी को दूर करते हुए अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुना गया है.

इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. सर्वसम्मति से आरजेडी से संसदीय दल का नेता अभय कुशवाहा को बनाया गया. अभय कुशवाहा इस बार औरंगाबाद लोकसभा सीट से जीते हैं. वहीं लोकसभा में सुरेंद्र यादव को मुख्य सचेतक बनाया गया है.

राज्यसभा से संसदीय दल की नेता पहले मीसा भारती थीं. अब उनकी जगह पर फैयाज अहमद को राज्यसभा के संसदीय दल का नेता बनाया गया है. इस तरह एक कुशवाहा (K) और एक मुस्लिम (M) नेता को मौका देकर लालू की रणनीति में एमके पॉलिटिक्स दिख रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments