समस्तीपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने विक्रम गिरी नामक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। विक्रम गिरी समस्तीपुर के माधोपुर का रहने वाला था और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विक्रम जैसे ही अपने घर से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब दर्जन भर राउंड गोलियां चलाईं। गोलियां लगते ही विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों में दुबक गए और पूरे इलाके में भय का वातावरण फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की सीमाओं को सील कर नाकेबंदी कर दी गई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक विक्रम गिरी स्वयं भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह दो माह पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। उसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चर्चित नेपाली चौधरी हत्याकांड भी शामिल है। पुलिस को आशंका है कि यह वारदात आपसी रंजिश और गैंगवार का नतीजा हो सकती है।